भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ब्लॉक हथगांम के मानापुर में लखीमपुर खीरी नरसंहार में अमर सहीद हुए किसानो को प्रदीप चौहान जी प्रदेश उपाध्यक्ष उ .प्र. के आवास पर श्रद्धासुमन फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और याद कर 2 मिनट का मौन धारण किया जिसमे प्रदीप सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष रवि मौर्य युवा ब्लॉक अध्यक्ष अजय प्रजापति मिडिया प्रभारी मो नसीब दानिश ब्लॉक महामंत्री दिनेश कुमार मो तारिक घनश्याम झूरी पासवान लल्लू लोधी हसीब महेंद्र सुरजीत समेत और भी कई मौजूद रहे जिमसे वीर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए गए