,देर रात घर वापस आते समय हैदरगढ़ मुख्य चैराहे पर घटी दुर्घटना

हैदरगढ़ बाराबंकी। कोतवाली नगर अन्तर्गत मुख्य चैराहे पर देर रात लखनऊ की तरफ से आ रही एक अनियंत्रिकार चालक ने बाइक सावर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। चैकी पर मौजूद चैकी प्रभारी ने युवक को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्बूलेंस से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, और रास्ते युवक दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ ब्लाक में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत मुरलीधर कोतवाली क्षेत्र के घरकोइया गांव किसी कार्य से गया हुआ था, देर रात लगभग 09 बजे वह अपनी पल्सर बाइस से ब्लाक हैदरगढ़ परिसर में स्थित अपने कमरे पर आ रहा था। अभी वह नगर के मुख्य चैराहे पर पहुंचा ही था तभी लखनऊ की तरफ से आ रही एक आज्ञत कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इजनी तेज थी बाइक का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। वही मुरलीधर गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर तडपने लगे। चैकी पर मौजूद चैकी प्रभारी हरि प्रसाद उपध्याय आनन फानन घायल को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, रास्ते में मुरलीधर की मौत हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here