फतेहपुर..हथगाम आदर्श नगर पंचायत के अन्तर्गत वार्ड नंबर 2 पर लगा सरकारी हैंडपंप बीमार हो गया है! जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी नहीं पिला पा रहा है! कभी सैकड़ों लीटर पानी प्रतिदिन निकला जा रहा था! लेकिन आज स्वयं बीमार होने से मुरझा रहा है! और आसपास के परिवार के लोगों को पानी पीने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं! लेकिन सरकारी तंत्र की नजर बंद चल रही है! जिससे नगर पंचायत विकास के दावों की खुली पोल!

मोहल्ले के सोमनाथ साहू और गुलाब घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप बीमार सा हो गया है! जहाँ अधिकारियों की नजर नहीं पहूंच रहीं हैं!मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हैंडपंप बिगडने की खबर नगर पंचायत में सूचना दी गई है! लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस ओर नहीं आया! पानी पीने के लिए लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है! लेकिन नगर पंचायत अधिकारी के नींद नहीं खुली रही है! एजाज़, हकीम, लाडले, आदि लोगों ने बताया कि कई माह से हैंडपंप खराब हो गया है! जिसकी सूचना नगर पंचायत में दी गई है! लेकिन विभागीय कर्मचारी की अनदेखी के कारण यह हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है! इस मामले में मोहनी केसरवानी ने बताया कि मोहल्ले के लोगों को पानी पीने के लिए परेशानी नहीं होगी! मौके पर कर्मचारियों को भेज कर ठीक करवा दिया जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here