खागा-फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के छात्रसभा जिलाध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में बिजली समाधान योजना के तहत
“300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ नाम लिखाओ” अभियान को नगर पंचायत खागा क्षेत्र के नया पुरवा वार्ड में डोर टू डोर चलाया गया। जिसके चलते मोबाइल में ऑनलाइन फार्म भी भराया गया। ऑनलाइन फॉर्म में कनेक्शन धारक का नाम, मोबाइल नंबर व परिवार में सदस्यों की संख्या व प्रति महीना जितना भी बिल अभी तक आ रहा था उसकी जानकारी भरी गई। साथ ही साथ परवेज आलम ने लोगों से बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर घरेलू कनेक्शन को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। सिंचाई के लिए पूरी तरह से बिजली मुफ्त होगी और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह समाजवादी पेंशन दिया जाएगा। इस मौके पर विष्णु दयाल पाल, कामरान राईन, अल्बक्स सौदागर, मो. सैफ, भगत जी समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here