किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गाँव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जो कि इस कदर बढ़ा की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को सरेराह घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासी अमरजीत गौतम 45 वर्षीय अपने गांव के ही साथी शुभम तिवारी के साथ बीती देर रात गांव के बाहर से निकली नहर के पुल पर बैठकर चुनावी चर्चा में मशगूल थे। तभी गांव के ही पड़ोसी एक राजनैतिक दल विशेष के समर्थक चार अन्य लोग भी आ गये। दोनों पक्षो में चुनावी चर्चा को लेकर शुरू हुई खींचतान मारपीट में तब्दील हो गई।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दौड़ाकर लाठी डंडो व धारदार हथियार से पीटना शुरू कर दिया।
फलस्वरूप दोनों पक्षों के अमरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव व लाला तिवारी समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घायलों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायलों को आनन फानन इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से हरदो सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की चिंताजनक हालत को देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जहां डॉक्टरों ने घायल अमरजीत सिंह, वीरेंद्र यादव को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। जबकि घायल लाला तिवारी को गम्भीर घायला व अचेतावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखकर कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया।
जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार के दौरान घायल लाला तिवारी की हालत लगातार नाजुक बनी रही
गम्भीर रूप से घायल शुभम उर्फ लाला तिवारी के भाई वादी मंझिल उर्फ परमहंस ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में गांव के ही जाति विशेष के आरोपियों रवींद्र सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र रामजतन उर्फ ननकू यादव, वीरेंद्र पुत्र कल्लू यादव, देवकरन पुत्र जयसिंह यादव व राधे पुत्र शिव सिंह यादव के ऊपर घायल भाई शुभम उर्फ लाला को जान से मारने की नीयत से हमला करने समेत गाली गलौज व परिवार समेत जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। विवाद की सही वजह स्प्ष्ट नहीं हो पाई।
कुछ लोगो ने विवाद की वजह चुनावी चर्चा तो कुछ ने पुरानी रंजिश बताया है।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। जिसने जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।
मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों ओर से तीन लोग घायल हैं। प्रथम गम्भीर रूप से घायल शुभम तिवारी पक्ष से भाई मंझिल उर्फ परमहंस तिवारी ने गांव के एक ही बिरादरी के चार आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर दी है।
घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर व जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।