फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर थरियाँव स्थित विद्युत उपकेंद्र में राधा नगर पावर प्लांट से थरियाव उपकेंद्र में आई 33 हजार केवीए लाइन का खंबा एक हफ्ते पूर्व गिर गया था। जिसमें थरियाव उपकेंद्र में तैनात जिम्मेदार कर्मचारियों ने खंबा को खड़ा नही किया गया है। और तार को ऐसे ही एक दूसरे में जोड़कर लटका दिया। ग्रामीणों ने बतायाकि उस तार के नीचे से कोई नही जा सकता है और खेतो की जुताई ट्रैक्टर से करने मे बहुत खतरा है। अगर तार ऐसे ही लटकते रहे । तो कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी हमेशा जुगाड़ से तार जोड़ कर लाइन चालू कर देते हैं। जब कोई घटना हो जाती है तो कर्मचारियों और अधिकारियों की नींद खुल जाती है‌।

मामले में एसडीओ एस. तनेजा ने बतायाकि ज़मीन गीली होने के कारण खंभा गढ़ नहीं पाया। लेकिन विद्युत व्यवस्था बाधित न हो उसके लिए तार जोड़कर सप्लाई चालू कर दी गई थी। और कल मैने जेई राकेश कुमार को बोला था । अब जमीन सूख गई और खंभ गढ़वा दिया जायेगा।लेकिन जेई की लापरवाही के चलते खंभा आज तक नहीं गाड़ा गया है।जिससे खेत में तार लटकने से खेत मालिक को मौत का भय दिखाई पड़ रहा है।

जेई राकेश कुमार ने बतायाकि खम्भे को दो बार गाड़ने की कोशिश की गई है। लेकिन जमीन गीली होने के कारण हाईड्रा मशीन नहीं जा पा रही है।अब जमीन सूख गई है। और कल खम्भे को गड़वा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here