सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
फतेहपुर जिले की ऐरायां विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरा सादात नौबस्ता रोड पर स्थित आब्दी
धर्मकांटा के समीप सड़क के किनारे दे शाम लगभग 8.45बजे राहगीरों ने एक लकड़बग्घे को कुछ खाते हुए देखा जिसकी खबर आस पास के गावों में जंगल में आग की तरह फ़ैल गई जिसके चलते क्षेत्रीय ग्रामीणो के बीच हड़कंप मच गया वहीं रात के अन्धरे का फायदा उठाकर लकड़बग्घा खेतों में घुस गया धर्मकांटा मालिक शहंशाह आब्दी ने संम्पर्क सूत्र के जरिए वन विभाग को सूचित किया परन्तु खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में भय व आक्रोश व्याप्त रहा ,