दुर्गा पूजा गरबा डांडिया

फतेहपुर संयुक्त महिला समिति के द्वारा दुर्गा पूजा गरबा डांडिया का आयोजन देव गार्डन मैरिज लॉन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर महापौर प्रमिला पांडे जी की गरिमामय उपस्थिति रही जन वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माला जी व भाजपा नेत्री प्रेमा सिंह राठौर जी की उपस्थिति रही ! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व दुर्गा आरती से हुआ ! उमा शरण गुप्ता जी के द्वारा सभी अतिथियों को शील्ड व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया
बच्चियां का नवदुर्गा के रूप में आगमन मंत्र मुक्त कर देने वाला रहा जिसमें 8 से 9 साल की बच्चियां देवी बनी थी समिति महिलाओं ने एक साथ 50 थालियों के साथ नौ देवियां ब दुर्गा काली ,सरस्वती की आरती की पूरा प्राण पंडाल मां के जयकारों से गूंज उठा
ज्ञानस्थली विद्या मंदिर के बच्चों ने डांडिया महारास से अनुपम छटा बिखेर दी समिति अध्यक्ष उमा शरण गुप्ता ने बताया विगत 8 सालों से लगातार डांडिया गरबा संयुक्त महिला समिति के द्वारा कराया जा रहा है जो की बिल्कुल निशुल्क रहता है जिसकी तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू हो गई थी जिसमें महिलाएं बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं महिलाओं बच्चों के बीच तरह-तरह के कंपटीशन रखे जाते है संस्था का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना भारतीय संस्कृति को जन जन तक पहुंचना है जिसमें तमाम महिलाएं अपनी सहभागिता दिखती हैं
समिति पदाधिकारी सांत्वना सिंह रीता सिंह सुनीता एडवोकेट तोमर ,वंदना द्विवेदी ने बताया गुजरात का पारंपरिक लोक नृत्य गरबा डांडिया फतेहपुर में सर्वप्रथम संयुक्त महिला समिति के द्वारा ही कराया गया जिसमें जनपद से महिलाओं की भारी भीड़ इकट्ठी होती है और हम सब उनके साथ बहुत इंजॉय करते हैं कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा अपनी परंपरागत पोशाक लहघा चुनरी में रैंप वॉक रहा जिसमें शालिनी श्रीवास्तव व दिव्यांशी केसवानी विजेता घोषित हुई जिसमें सभी का मंत्र मुक्त करने वाला परफॉर्मेंस रहा उनके सफल संचालन मयंक भास्कर सिद्धार्थ दुबे मरियम द्वारा किया गया महापौर ने डांडिया नृत्य में भाग लिया सभी बच्चों को महिलाओं को पुरस्कार वितरण अतिथि के हाथों कराया गया इस मौके पर स्मिता सिंह सोना शिवहरे उपासना शरण काजल शिवहरे श्वेता श्रीवास्तव रंजन कक्कड़ अर्चना अग्रहरि, डॉक्टर किरण चंचल केसरवानी, संगीता द्विवेदी, काजल शिवहरे, शालिनी श्रीवास्तव संतोषी शर्मा स्वाति रस्तोगी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here