एक युवक की मौत

आगरा- आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में में एक युवक की मौत हो गयी। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एसएन ले जाने की सलाह दी। रास्ते के दौरान ही उस युवक की मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गया।
जानकारी के अनुसार थाना मंटोला क्षेत्र के काजी पाड़ा रेलवे लाइन के पास सोमवार की शाम को अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के आबिद नाम के युवक के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
बताया आबिद के सिर में गहरी चोट आई। साथी लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी हालत देख एसएन के लिए रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के घर और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। जिससे और भी कोई अप्रिय घटना ना हो। इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए तुरंत पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कई टीमों को लगा दिया गया। दूसरी ओर मृतक के पिता ने रकाबगंज थाने में आरोपियों के साथ साथ जिला अस्पताल के चिकित्सकों को कठघरे में खड़ा करते हुए उनके खिलाफ तहरीर दी है। मृतक के पिता का आरोप था कि अगर जिला अस्पताल की चिकित्सक पुलिस की कार्रवाई का इंतजार न करते और इलाज करते तो बेटे की जान बच सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here