फतेहपुर।विकास खंड मलवा के बहरौली के दुर्गा पूजा पंडाल में चल रही श्रीमदभागवत कथा में सातवें दिन कथा व्यास आचार्य रामजी पांडेय ने कृष्ण सुदामा मित्रता प्रसंग व परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई।प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो गए।आचार्य श्री ने कहा
विकट से बचाने के लिए निकट आना जरूरी है।प्रभु के निकट आने से विकट समस्या निकट नही आती है।सत्कर्मो का फल मीठा ही होता है।कथा मे युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने पहुँचकर व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा ईश्वर तभी हमे मिलते है जब हम निष्काम भक्ति करते है।कथा समापन पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर विकास सिंह परिहार,केतन सिंह,अनुपम मिश्रा,अविनाश बाजपेई आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here