डीआईओएस को वित्त विहीन शिक्षकों ने किया सम्मानित परिषद वित्त विहीन गुट एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के शिष्ट मंडल ने सोमवार प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष मणिशंकर मौर्य के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। डीआईओएस ने कहा कि प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के सम्मान की सदैव रक्षा की जाएगी।

डीआईओएस ने वार्ता के दौरान प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर विभागीय अधिकारी गंभीरता से विचार करेंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने वर्ष 2020 के अवशेष पड़े मूल्यांकन पारिश्रमिक पावना एवं कक्ष निरीक्षकों के ड्यूटी के भुगतान के संदर्भ में अवगत कराया। जिस पर डीआईओएस ने तत्काल पटल प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता को संबंधित प्रकरण के तत्काल निस्तारण का आदेश दिया। इस मौके पर बद्री प्रसाद पाल, रजत सिंह, राम गोपाल गुप्ता, ध्यान सिंह, रन्नो गुप्ता, राधा देवी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here