अयोध्या के गोशाईगंज विस0 अंतर्गत तारुन बाजार स्थित राम सुचित सिंह महा0 मे उमड़ी भीड़ इस बात का गवाह हैं की अम्बेडकर नगर से भाजपा प्रत्याशी/सांसद रितेश पाण्डेय पूरे लोकसभा मे 1 लाख तथा गोसाईगंज विस0 मे कम से कम 50 हज़ार वोटो से जीतेंगे! आज के इस सभा मे गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की पत्नी डॉ0 सरिता सिंह एवं उनके पिता भगवान बक्श सिंह द्वारा अपने हज़ारो समर्थकों क़ो ज्वाइन कराने के लिए जिस तरह भीड़ इकट्ठा किया गया हैं,यह अपने आप में एक मिसाल हैं!सभा स्थल एवं सड़को पर उमड़ी अप्रत्यासित भीड़ के कारण तारुन बाजार से कार्यक्रम स्थल तक मुझे आने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया!उक्त बाते गोशाईगंज विधायक अभय सिंह की पत्नी डॉ0 सरिता सिंह द्वारा अपने समर्थको क़ो भाजपा मे ज्वाइन कराने के लिए बुलाई गईं हज़ारो की भीड़ क़ो सम्बोधित करते हुए उप्र0 सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कही!कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक के पिता भगवान बख्श सिंह तथा संचालन किया!सभा क़ो सम्बोधित करते हुए भाजपा संगठन के संजय राय ने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बजा हुआ हैं!जितना विकास कार्य योगी-मोदी की सरकार में हुआ हैं,उतना किसी अन्य सरकारों में नहीं हुआ हैं!भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ की जितनी लोक प्रियता बढ़ी हैं उतना अन्य किसी की भी नेताओं की नहीं हैं!विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा हैं!मुझे पूर्ण विस्वास हैं कि आने वाले 25 मई क़ो हर कोई कमल वाले खाने पर बटन दबाकर रितेश पांडे क़ो भारी से भारी मतों से विजयी बनाएँगे!इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व जिपंस0 संभुनाथ सिंह दीपू,जिला पंचायत सदस्य मनोज वर्मा,सोनू पहलवान, मनोज कुमार दूबे, पुनीत मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता,त्रिभुवन प्रजापति,शत्रुधन मोदनवाल, दान बहादुर सिंह,गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी मायादेवी,सभासद प्रवीण कसौधन, भाजपा नेता दिनेश कुमार जायसवाल”,रामप्रसाद कसौधन,आशीष कसौधन,मनोज पारले, ‘रेडीमेड’,प्रेम बिस्कुट वाले,पूर्व सभासद सर्वेश कुमार मोनू,शशि कुमार अंगियार,मनोज जायसवाल,प्रवेश गुप्ता,देशराज चौधरी,सभासद प्रतिनिधि श्यामलाल, तमसा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष/पूर्व सभासद अशोक चौरसिया,सुदीप मोदनवाल,अनिल कुमार मलहुँ,प्रवेश कसौधन,भाजपा नेता प्रशांत गुप्ता,पुष्कर मोदनवाल,गौरव गुप्ता,व्यापारी नेता अरविन्द सिंह सहित हज़ारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे!*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here