बलवान सिंह

बाराबंकी, 16 अक्टूबर। ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज सफेदाबाद में प्रस्तावित प्लेज पार्क के लिए भूमि तथा सूती मिल का निरीक्षण किया एवं सम्बंधित तहसीलदार को अप्रोच मार्ग के गाटों का अभिलेखीय एवं स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत जनपद के नवीन निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू को धरातल पर उतारने हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में प्लेज/एमएसएमई पार्क की स्थापना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि जनपद के निवेशकों को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान में निजी क्षेत्र द्वारा 10.87 एकड़ में प्लेज पार्क तथा यूपीसीडा द्वारा बन्द पड़ी सूतमिल की लगभग 69.86 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाना प्रस्तावित है।
ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम-भुहेरा एवं खसपरिया, पोस्ट-सफेदाबाद में प्रस्तावित प्लेज/एमएसएमई पार्क के निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, भी साथ रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित तहसीलदार नवाबगंज को अप्रोच मार्ग के गाटों का अभिलेखीय एवं स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है तथा निवेशक को प्रस्तावित अप्रोच रोड शासनादेश के मानक अनुरूप रखने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता सिचाई विभाग को माईनर के ऊपर पुलिया के निर्माण हेतु अनुमति में त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
ज़िलाधिकारी ने इसके बाद जहांगीराबाद मार्ग पर बन्द पड़ी सूतमिल का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सूत मिल के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नवाबगंज को सूतमिल के आस-पास अतिरिक्त उपलब्ध बंजर व अन्य सरकारी भूमि के चिन्हांकन तथा सूतमिल के परिसर में अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जों को हटाने हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए एवं यूपीसीडा के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि हैण्डओवर की कार्यवाही त्वरित गति से की जाये ताकि शीघ्र ही प्रस्तावित भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here