फतेहपुर माह के तृतीय शनिवार को ‘‘सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस‘‘ तहसील बिन्दकी में सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज बिन्दकी में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरल एव सहज भाव से सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के मनाशनुरूप प्राप्त शिकायतों का सात दिन के अन्दर हरहाल गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये जमीन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले प्रकरणों का हल कराया जाये, इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये, कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील -बिंदकी में कुल 175 शिकायती पत्र शिकायतकर्ताओ से प्राप्त हुए के सापेक्ष 27 का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील भारती, मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डा0 नवल किशोर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उपनिदेशक कृषि, जिलास्तरीय अधिकारियो सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here