फतेहपुर! उत्तर प्रदेश राज्य ऐड्स कंट्रोल सोसायटी लखनऊ के सहयोग से एवम जन कल्याण महा समिति फतेहपुर द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टी आई) कार्यालय में जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ समन्वय बैठक की गई जिसमे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर नेशत सहाबुद्दीन द्वारा समस्त टी आई स्टाफ की HIV व TB की जांच के संदर्भ में क्षमता विकास प्रशिक्षण दिया गया ।
डीटीओ द्वारा टीवी चैंपियंस के बारे में भी बताया गया कि कैसे वह TB मुक्त होकर और दूसरों को भी TB के बारे में बता कर जागरूक कर रहे हैं। एचआईवी व TB के मृत्यु दर में कमी लाने के बारे में भी बताया गया साथ ही जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि जांच व CBS किट न उपलब्ध होने जैसी समस्या संबंधित सूचना मुझे दी जाए।
बैठक में परियोजना निदेशक बी पी पांडेय द्वारा संस्था द्वारा लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के बारे में विगत कई वर्षों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही सीबीएस कैंप , हॉटस्पॉट बैठक सहित आउटरीच सेवाओं की जानकारी भी दी गई इस अवसर पर डॉट्स के जिला समन्वयक मो.नसीम व चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान व परियोजना प्रबंधक ओपी तिवारी सहित स्टाफ व समस्त पियर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here