कानपुर में तीनों घायलों की उपचार के दौरान हुई मौत।
फतेहपुर। जिले के ललौली थानां क्षेत्र के खटौली गाँव में रविवार को सुबह घर मे खाना बनाते समय अचानक आग लग गयी। पड़ोसी ने घर के अंदर से रोने और चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो दौड़कर घर के अंदर जाकर देखा। देखते ही दंग रह गया खाना बना रही महिला उसकी पुत्री व पुत्र तीनो आग की लपटों से घिरे हुए बुरी तरह तड़प रहे थे। देखते ही देखते और लोग जमा हो गए सभी ने मिलकर आग बुझाकर घटना की सूचना 108 नम्बर पर फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
ललौली थानां क्षेत्र के खटौली गाँव निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा की 32 वर्षीय पत्नी अलका सुबह घर पर खाना बना रही थी। वही पास में उसकी तीन वर्षीय पुत्री परी व पाँच वर्षीय पुत्र गौरव बैठा था। तभी अचानक आग लग गई और आग ने तीनों को अपनी आगोश में ले लिया। घर के अंदर से रोने चिल्लाने की आवाज़ जब बाहर पड़ोसी इंद्रजीत शाहू ने सुनी तो दौड़कर वह घर के अंदर पहुंचा तो देखा तीनों आग की लपटों से घिरे हुए जल रहे है। उसके बाद कुछ लोग और पहुंच गए सभी ने आग को काबू किया। और घटना की सूचना 108 नम्बर पर फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने तीनों की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल की डॉक्टर श्रद्धा राज ने बताया कि ललौली थानां क्षेत्र से माँ बेटा और बेटी तीन मरीज़ गम्भीर रूप से झुलसे हुए आये थे। तीनो की हालत बहुत गम्भीर थी हमने प्राथमिक उपचार के बाद तीनो को कानपुर मेंडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
वही घटना के बारे लोगो का अनुमान है कि महिला खाना गैस के चूल्हे में बना रही थी। शायद खाना बनाते समय गैस कही से लीक कर रही थी या गैस पाइप को चूहों ने काट दिया रहा होगा। घटना की वजह लोग गैस रिसाव को मान रहे है। वैसे घटना किसी तरह भी हुई हो घटना बड़ी है इस समय घटना के बारे में बताने वाले तीनो मौत और ज़िंदगी से संघर्ष कर रहे है। जिनको इलाज के लिए परिजन कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।जहाँ तीनों घायलों की मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।