कौशाम्बी /सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा धाम स्थित शीतला माता के शक्तिपीठ कड़ा धाम में नवरात्रि पंचमी के दिन दर्शन पूजन को आए एक अधेड़ की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।घटना के बाद साथ में आए परिजनों में हड़कंप मच गई।मामले की जानकारी होने पर एसडीएम सिराथू व थानाध्यक्ष कड़ाधाम मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए भेजवाया।
प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के कूदर गांव का मजरा नेवारी निवासी कमला प्रसाद पुत्र अभिनंदन बुधवार को अपने भतीजे व रिश्तेदारों के साथ शक्तिपीठ कड़ा धाम दर्शन पूजन के लिए आए थे कॉलेश्वर घाट पर गंगा स्नान के बाद वह गंगा तट के समीप स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना करके जा रहे थे तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गए साथ के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसके प्राण निकल गए।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंचे एसडीएम सीराथू विनय कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष कड़ा धाम चन्द्र भूषण मौर्या ने शव को पीएम के लिए भेजेवाया है।