फतेहपुर। जिले के मलवां थानां क्षेत्र के सहली गांव के समीप चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक चालक रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने108 नंबर पर फोन कर सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के हरवंशपुर गाँव निवासी दशरथ का 22 वर्षीय पुत्र विजय सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से बिंदकी गया हुआ था। वहाँ से वापस आते समय जब वह सहली गाँव के समीप पहुंचा। तभी चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक विजय सिंह रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने 108 पर फोन कर सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here