इमरजेंसी केस में फतेहपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज बेबी सिंह पत्नी रोशन सिंह जो कि खासमऊ फतेहपुर निवासी है मरीज के गुल्ले व हाथ का ऑपरेशन होना है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट दुर्लभ रक्त समूह ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता बताई रक्त समूह जिला फतेहपुर के किसी रक्तकेन्द्र मे उपलब्ध न होने के कारण तीमारदार मरीज के पुत्र शिवम काफी परेशान थे, जिसकी सूचना मिलते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा केस की जांच की गई उपरांत केस को ग्रुप में डाला गया सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में मैसेज देखते ही टीम के सदस्य सुभान जो कि इमामगंज फतेहपुर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल फतेहपुर पहुच कर अपना दूसरा दुर्लभ रक्तसमुह ओ निगेटिव रक्तदान किया , वही दूसरे केस में जिले के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती दो वर्ष की बच्ची राशि पुत्री लवकुश निवासी असोथर फतेहपुर है बच्ची को 200 एम एल ओ पॉजिटिव ताजे रक्त की आवश्यकता थी जिस की सूचना प्रवीण प्रसून द्वारा सर्व फार ह्यूमैनिटी को दी गयी केस की जांच कर ग्रुप में डालते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य शिवांश सिंह रक्तदान के लिए तैयार हो गए और तत्काल श्याम रक्तकेन्द्र पहुच कर अपना पहला रक्तदान किया वही सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार बच्ची के पिता लवकुश ने जिला अस्पताल में अपना रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सके ,इस मौके पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह ,जिला अस्पताल से संतोष ,कमला व श्याम रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव ,कंचन उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here