फतेहपुर शासन की मंशानुरूप संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना राधा नगर में ज़िलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने सयुक्त रुप से जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना और समस्याओं को समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितो को दिये। उन्होंने कहा कि समाधान थाना समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पूर्णवृत्ति न होने पाये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव , राजस्व निरीक्षकगण, थानाध्यक्ष, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।