बभनान बस्ती। जनपद बस्ती के हर्रैया डिविजन अन्तर्गत बभनान विद्युत उपकेंद्र के गौर फीडर पर ग्यारह हजार केवी लाइन से होने वाले विद्युत सप्लाई पर बुधवार शाम को कोठवा गांव में एक युवक प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बताया गया कि महेन्द्र मौर्य पुत्र सेतु मौर्य ने प्लास्टिक के तार द्वारा ग्यारह हजार नंगे तार पर फेंक कर फंसा दिया गया तथा उसे खींच दिया गया जैसे ही आपस में तीनो वायर के मिलन हुआ जैसे ही शाट सर्किट होने कि वजह से तेज आवाज के साथ चिनगारी निकलने लगी और ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ गया जिसके कारण सैकड़ों उपभोक्ता को रात्रि भर अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए।विद्युत विभाग के नंगे तारो पर 11हजार कि सप्लाई चलते हुये समय पर युवक द्वारा प्लास्टिक के रस्सी का सहारा लेकर पूरे गांव कि विद्युत व्यवस्था ठप कर दिया मात्र एक व्यक्ति कि ने पूरे गाव को अन्धेरे मे रात गुजारने के लिये मजबूर कर दिया परन्तू सवाल यह है कि व्यक्ति के अन्दर क्या प्रक्रिया रही होगी जिसको लेकर उक्त व्यक्ति द्वारा विद्युत सप्लाई बाधित किया गया आखिर इसका मुख्य उद्देश्य क्या था जो शाट सर्किट करके गांव को तो अंधेरे मे डूबा रहा है और विद्युत विभाग को भी नुकसान पहुचाये जाने का प्रयास किया गया इस संबंध में सम्बन्धित लाइन मैंन ने बताया कि सुबह 8:00 बजे जाकर के लाइन को जोड़ा गया है और सप्लाई बहाल करायी गयी है इसकी शिकायत पुलिस चौकी बभनान एवं गौर थाने में अवर अभियंता -बभनान द्वारा किया गया है जब इस संबंध में जेई राम प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दे दिया हूं।और अति शीघ्र सम्वैधानिक विधिक कार्यवाही किया जायेगा।