खखरेरु फतेहपुर विकास खण्ड हसवा के अन्तर्गत आने वाले नरैनी चौराहे पर पिछले दो अक्टूबर से गाजीपुर विजयीपुर मार्ग के निर्माण के लिए धरने पर बैठे सत्याग्रहियों के समर्थन में जिला पत्रकार संघ अपने बिंदकी सदर व खागा तहसील ईकाई के सदस्यों के साथ सत्याग्रह में सामिल हुए सत्याग्रह स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भारत माता की जय जय जवान जय किसान रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे से नरैनी चौराहा गूंज उठा सत्याग्रहियों ने बताया कि दो अक्टूबर से सत्याग्रह में बैठे हैं लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या क्षेत्रीय प्रतिनिधि नहीं आया है जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि यह क्षेत्रीय जनता का दुर्भाग्य है यह मार्ग बांदा कौशाम्बी व फतेहपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है यहां पर तीन विधायक व एक सांसद हैं जो कि सत्ता पक्ष के हैं लेकिन फिर भी इस रोड़ का निर्माण नहीं हो रहा है क्षेत्रीय लोगों को इस रोड़ के निर्माण के लिए सत्याग्रह करना पड़ रहा है यदि इस यमुना तट वर्ती क्षेत्र के लोग जहां पर लगभग 1500गांव हैं व लगभग दो लाख की आबादी है प्रत्येक दिन सिर्फ पांच गांव के लोग इस सत्याग्रह स्थल पर बैठें व जब भी जनता के प्रतिनिधि वोट मांगने आयें तो कोई भी इन लोगों को अपने गांव में घुसने न दे न ही कोई इन्हें बैठने के लिए कुर्सी दे न पानी को पूंछे तब इनको जनता का दर्द समझ में आयेगा