संस्थापिका गुरप्रीत कौर को श्री राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या द्वारा 22 सितम्बर 2024 रविवार को आमंत्रित किया गया, जहां संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी जो कि जिले के अलावा कई राज्यो व उत्तर प्रदेश के जिलों में रक्तदान की सेवा , रक्तदान जागरूकता, जरूरतमंद को समय से दुर्लभ रक्त समूह उपलब्ध करवाना व शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही है, जिसके लिए संस्था की संस्थापिका गुरप्रीत कौर को अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया , संस्था की संस्थापिका गुरप्रीत कौर का सम्मान संस्था के प्रबंधक गुरमीत सिंह लेने गए जहां गुरमीत सिंह को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र जी के बेटे अशोक ध्यानचंद्र व सिंगरौली की महारानी डॉ अंजू द्वारा सम्मानित किया गया , इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो से आयी संस्थाओं से सर्व फॉर ह्यूमैनिटी कार्यो की प्रशंसा की , इस अवसर पर राम कृष्ण फाउंडेशन अयोध्या संस्था से आकाश गुप्ता, कवलजीत सिंह, अभिमन्यु कुशीनगर व मिर्जापुर जनपद के पी०आर०ओ राम कुमार गुप्ता उपस्थित रहे ।।