खागा: शुक्रवार को तहसील सभागार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को संयुक्त रूप से एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी व तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने किया। दोनों अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता वाल पर सबसे पहले अपने अपने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सरकार बनाने में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने कहा कि मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है, प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदाताओं को बिना भय या पक्षपात के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसी के बाद तहसीलदार ने सभी बीईओ व खंड विकास अधिकारी की एक बैठक ली जिसमें कड़े निर्देश देते हुए कहा गया कि बूथ केंद्रों की सारी कमियों को गंभीरता से लेते हुए वहां सारी अव्यवस्थाओं को तत्काल व्यवस्थित करें।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार (जर्नलिस्ट)