बस्ती। बस्ती तहसील रूधौली के तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से दाखिल खारिज करने व जमीन कब्जा कराने की शिकायत ग्राम कथक पुरवा निवासी रुआब अली पुत्र गुल मोहम्मद ने आइ0जी0आर0यस0 के माध्यम से व रजिस्टर्ड पत्र भेजकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यपाल, गृह सचिव,अध्यक्ष राजस्व परिषद, पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती, जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती को भेज कर किया है। शिकायतकर्ता ने अपने भेजे पत्र में तहसीलदार रुधौली के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया है कि तहसीलदार रूधौली द्वारा विपक्षी से पैसा लेकर गाटा संख्या 748/0.030 हेक्टेयर का दाखिल खारिज दिनांक 22/07/24 को नियम विरुद्ध ढंग से कर दिया गया है। जबकि गाटा संख्या 748/0.0 30 हेक्टेयर में 20 वर्ष पहले से ही मकान बने हुए हैं। गाटा संख्या 748 में कोई जमीन खाली नहीं है न ही उक्त जमीन पर कभी विक्रेता व क्रेता का कब्जा था।लेकिन तहसीलदार रुधौली द्वारा अपने आदेश में यह दिखाते हुए दाखिल खारिज कर दिया गया है कि उक्त गाटा संख्या 748/0.030 हैकटेयर पर क्रेता का कब्जा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त गाटा संख्या 748/0.030 हैकटेयर पर विपक्षी विक्रेता द्वारा दिनांक 09/08/1999 को चकबंदी अधिकारी को मिलाकर गलत ढंग से अपना नाम दर्ज करा लिया गया था।बाद में जब हमको किसी माध्यम से जानकारी हुई तो उक्त आदेश के खिलाफ हम प्रार्थी द्वारा श्रीमान बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में अपील दाखिल किया गया जिस पर श्रीमान बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा दिनांक 09/08/1999 के चकबंदी अधिकारी के द्वारा किए गए नियम विरुद्ध आदेश को गलत पाया गया और दिनांक 09/08/1999 के उस आदेश को निरस्त कर दिया गया।उसके बाद भी तहसीलदार रुधौली द्वारा उक्त गाटा संख्या 748/0.030 हेक्टेयर का नियम विरुद्ध तरीके से दाखिल खारिज कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि चुकी गाटा संख्या 748/0.030 हेक्टेयर में मौके पर मकान बने हुए हैं कोई जमीन उक्त गाते में खाली नहीं है। उसी के बगल में सट कर हम प्रार्थी का गाटा संख्या 747 और 749 भी स्थित है।जिसमें चकबंदी के पूर्व से ही हम प्रार्थी द्वारा मकान बनाने हेतु कच्ची नींव डाली गई है। इस भूमि पर विपक्षी मोहम्मद असलम ग्राम प्रधान व तहसीलदार रुधौली द्वारा ईट गिराकर कब्जा कराने का कार्य किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने भेजे पत्र में मांग किया है कि तहसीलदार रुदौली द्वारा ग्राम प्रधान से मिलकर हमारे भूमिधरी गाटा संख्या 747 व 749 में कराए जा रहे अवैध कब्जे को रोकते हुए उचित कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here