धाता फतेहपुर नगर पंचायत धाता के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 14 नवम्बर चिल्ड्रेन डे के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र छात्राओं ने मेले में दुकानें लगाई । सजी धजी चाट, चाय, इडली सांभर, पानी के बतासे, चिप्स चाकलेट आदि की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। मेले में लगे झूलों का भी बच्चों ने जमकर लुफ्त लिया। विद्यालय के प्रबंधक राम सिंह व प्रिंसिपल प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार वान बनाने, समाज से जोड़े रखने और व्यवहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाल मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे बच्चों ने पूरे मनोयोग से विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाकर अनुभव प्राप्त किया है। विद्यालय में दौड़, खो खो, स्पून रेस, मूविंग चेयर सहित कई प्रकार के खेलो का भी आयोजन हुआ। स्पून रेस में अनिकेत, नैंसी ने प्रथम, पार्थ, पायल ने दूसरा व शिवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खो खो में कक्षा आठ, दस व बारहवीं के बच्चों ने बाजी मारी। रेस में अवि, सौम्या, रश्मी, अरहान व शिवम प्रथम रहे वही मान्या, सलोनी,शिवा,पायल, अंश पारस, विवेक, आरुष व प्रिंस दूसरे स्थान पर रहे। कब्बाडी में आठ व दस क्लास के बच्चों ने बाजी मारी।