खबर जनपद बाराबंकी के ब्लॉक सूरतगंज से है जहां बेखौफ होकर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन कर रहे लोग जबकि खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय कुमार राय से बातचीत करने पर पता चला की गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस एक बार दिया गया फिर भी वह लोग जबरदस्ती विद्यालय का संचालन कर रहे हैं जिसके लिए अब पुलिस फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी अति शीघ्र पुलिस फोर्स के साथ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करवाने का कार्य पूर्ण किया जाएगा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार कविता माटेंसरी स्कूल मीरपुर, मदरसा बरैय्या मेन रोड मस्जिद के पास, बालाजी पब्लिक स्कूल झांझरा चौराहा, राधेश्याम पब्लिक स्कूल लालपुर करौता, सागर पब्लिक स्कूल लालपुर करौता, एफ,आर,एस पब्लिक स्कूल लालपुर करौता की सूची उपलब्ध मिली है जो की गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं
जिसको बंद करवाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्रांक 465-69/2023-24
उप जिला अधिकारी रामनगर, फतेहपुर बाराबंकी को 30.9.2023 को सूचना प्रेषित की गई
वही मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, पुलिस उप अधीक्षक रामनगर फतेहपुर बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी व संबंधित थाना अध्यक्ष रामनगर मोहम्मदपुर खाला को भी सुचित् किया जा चुका है देखना यह है की इन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के ऊपर कितना शक्ति कर विद्यालयों को बंद करवाने में सक्षम होता है प्रशासन