भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने किया थाने में धरना प्रदर्शन
दो घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक के माँफी मांगने पर हुआ समझौता
एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिओ को जांच के दिए आदेश
संवाददाता महेश कुमार असोथर
संविधान रक्षक फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा के भाजपा नेता व बजरंग दल का कार्यकर्ता अनिकेत कुमार गुप्ता गाजीपुर विजयीपुर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के चबूतरे में बैठा था। तभी चेकिंग को जाते समय उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा ने भाजपा नेता व बजरंग दल कार्यकर्ता को बुलाया और पूछा कि किसलिए यहां बैठे हो। जिसपर अनिकेत ने कहा कि मैं रोज की भांति पूजा करने आता हूं और पूजा के बाद बैठ गया हूं। जिस पर उपनिरीक्षक ने गाली गलौज करते हुए दो थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि जय श्री राम क्या है। जय श्री राम मुझे नहीं पता।
उसके बाद अनिकेत गुप्ता ने भाजपा नेता व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों को सूचना देते हुए थाने पहुंचे। सभी पदाधिकारियों ने थाने का घेराव करते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित करने की मांग करते हुए थाना परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हंगामा देखकर थाना प्रभारी और उपनिरीक्षकों के हांथ पैर फूल गए। दो घंटे चले धरना प्रदर्शन में थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य और उपनिरीक्षक के हाथ जोडकर मांफी मांगने पर पीड़ित और पदाधिकारियों के बीच सुलह हुआ।
एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिओ थरियांव अरुण कुमार रॉय को जांच करने के आदेश दिए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि मौके पर हम नहीं थे। उपनिरीक्षक ने पीड़ित से माफी मांग ली, माफी मांगने पर समझौता हो गया है।