-बाराबंकी।देवरिया की घटना के बाद ज़मीनी विंवादों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। भूमि विवादों में पुलिस व राजस्व विभाग तत्काल कडी कार्यवाही कर इसका एहसास भी करानें लगा है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने एक दर्जन लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ मे बीती रात अवधेश मौर्या अपने समर्थकों के साथ विवादित भूमि पर दीवाल खडी कर रहा था। जिसका दूसरे पक्ष के श्रवन यादव आदि ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दो जातियों के मध्य तनाव की सूचना पाकर मौके पर बदोसरांय, रामनगर व मसौली थानों से भारी संख्या में पुलिस मौके पर पंहुच गयी और दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सि़ह, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर हर्षित चौहान ने पुलिस/ राजस्व टीम व पी ए सी बल के साथ गांव पंहुच कर विवादित भूमि का निरीक्षण कर स्थित का जायजा लिया। एसडीएम ने दोनों पक्षों को मौके पर यथा स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं कोतवाली बदोसराय पुलिस ने गिरफ्तार श्रवन यादव, सहजराम यादव व दूसरे पक्ष के अवधेश मौर्या सन्तोष मौर्या सहित सभी गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने कहा है कि जिनके भी ज़मीनी विवाद हैं वह लोग न्यायालय, राजस्व व पुलिस से निस्तारित कराये स्वंय गांवों में विवाद न करें नहीं तो शांति भंग में जेल भेजे जायेंगे।