विगत दिनों थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम भारतपुर के समीप स्थित एक होटल में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो जाने पर पुलिस ने शुक्रवार को चोर को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने में सफलता हासिल की।
थरियांव थाने के उपनिरीक्षक कमलाशंकर यादव अपने हमराही सिपाही श्रीकेश यादव व विशाल सिंह के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी में प्रकाश में आए अभियुक्त राम बाबू उर्फ बुदानी निवासी मुसैदापुर मजरे टेक्सारी बुजुर्ग थाना थरियांव को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशादेही पर एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े