यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित कच्ची शराब बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में लहन बरामद किया है पुलिस को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित करते हुए छापेमारी किया और घेराबंदी करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब नष्ट किया है।

फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेंटा गांव में मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ गांव को चारों तरफ से घेर लिया और छापेमारी करते हुए पुलिस ने 5 घरों में अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए वही भारी मात्रा में अवैध शराब सहित अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने को लेकर यह एक अभियान चलाया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है जिसमें अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया है

थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी बताया कि कंजरन डेरा मजरे बेंटा गांव में मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें पांच घरों में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित कच्ची शराब बरामद की गई जिसमें 170 लीटर अवैध कच्ची शराब दो प्लास्टिक के ड्रम पांच प्लास्टिक की पिपिया साहित्य 700 किलो लहन बरामद किया गया है मौके पर पुलिस ने 700 किलोग्राम लहान को नष्ट कर दिया।

छापेमारी के दौरान पांच घरों में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए है पांच लोगों के खिलाफ इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है फरार लोगों की बहुत जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here