फतेहपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जादारों पर सख्त कार्रवाई किए जाने का फरमान जारी किया जहां वह अपनी बातचीत के दौरान यह कहते हुए नजर आते हैं कि उनके शासनकाल में सभी सरकारी जमीन सुरक्षित कर ली गई है जहां अवैध कब्जा था उन्हें कब्जा मुक्त कर दिया गया है और उनके द्वारा यह भी फरमान जारी किया गया कि प्रदेश के जिस भी जनपद में अवैध कब्जा जारी है वहां कब्जादारों पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए सभी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए हालांकि प्रदेश के किसी न किसी जनपद में उनके इस आदेश का थोड़ा बहुत तो असर देखने को मिल रहा है लेकिन जनपद फतेहपुर के विकासखंड बहुआ के ग्राम सभा मूसे नगर हथेमा में कुछ दबंगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा किया जा रहा है।जहां आपको बताते चलें की विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मूसे नगर में ललित,जितेंद्र,राजू,शिवम ने ग्राम समाज की जमीन में पूरी तरह से अवैध कब्जा कर रखा है जिसका गाटा संख्या 175,190,192,188 है जबकि वहीं लोगों ने बताया कि सारे गाटा संख्या में निर्माण भी हो चुका है तथा गाटा संख्या 190 में अभी निर्माण कार्य प्रारंभ था जहां बीते तीन दिन पहले रात्रि के समय कब्जादार के द्वारा अपनी दबंगई के बल पर उसमें छत डलवा ली गई है तथा पशुचर की जमीन जिसका गाटा संख्या 446 है जिसमें 2018 में पूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार ने मेड बंदी करवाई थी मेड बंदी के बाद पेड़ पौधे भी लगाए थे वहीं पर शासन के अनदेखी करते हुए चुन्ना पाल और सत्यवान पाल व उसी का छोटा भाई शत्रुघ्न पाल जो कि वर्तमान में एजी एडीओ के पद में कमासिन बांदा में तैनात है के प्रधान के कहने व मुनादी करवाने के बावजूद भी कब्जा नहीं हटवाया जो की 11 बीघा की जमीन है और पूरी तरह से कब्जा किए हुए।
वही जब उक्त मामले को लेकर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर बन रहे मकान निर्माण को रोकने के लिए संबंधित थाना गाजीपुर में शिकायती पत्र दिया तो उसी से खुन्नस होकर कब्जादार ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर देते हुए यह कहा कि ग्राम प्रधान स्वयं सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं तो दूसरे व्यक्ति क्यों ना करें हालांकि संबंधित मामले को लेकर जमीनी हकीकत जानने के लिए जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीणों से जानकारी लेने पर यह पता चला कि ग्राम प्रधान के द्वारा कहीं पर भी कोई भी अवैध कब्जा नहीं किया गया है जो भी ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी गई है वह विरोधी होने के कारण दी गई है। हालांकि ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर आकर मौका मुआयना कर ले अगर जांच पड़ताल करने पर अगर मैं कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हूं तो फिर मुझ पर भी कार्रवाई की जाए उसमें मुझे कोई समस्या नहीं है।।