खागा रविवार को नगर में आज साम साढ़े पांच बजे पश्चिमी बाईपास में बजरंगदल विश्वहिंदू परिषद के शौर्य जागरण यात्रा का भब्य स्वागत किया गया। शौर्य यात्रा नगर के रावण मैदान पहुंचते ही भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये जितेंद्र दास महाराज जी ने एक विशाल सभा को सम्बोधित किया सभा समाप्ति के बाद यात्रा नगर भृमण करते हुये धाता के लिए रवाना हुई इस मौके पर राजीव पोरवाल, अजीत प्रान्त संयोजक, बीरेंद्र पांडे, डाँक्टर अरुण गुप्ता,खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान खागा चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह ,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री जुगेश सिंह मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता , मन्नू सविता सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल एवम भाजपा के पदाधिकारी भारी संख्या में रहे मौजूद।