इटावा -थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा युवक का मोबाइल चोरी कर UPI से रुपये ट्रांसफर करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01मोबाइल(चोरी किया गया), 01 मोबाइल (घटना में प्रयुक्त), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किये गये
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी
वादी पिंटु पुत्र राजवीर सिंह ग्राम जवाहरपुर ने थाना सिविल लाइन पर सूचना दी कि मोटरसाइकिल से जसवंतनगर जाते समय संचेतना डिग्री कॉलेज के पास सर्विस रोड के पास मैने बाइक खडी की तभी मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर तेजी से जसवंतनगर की तरफ भाग गये तथा मेरे मोबाइल फोन से UPI के माध्यम से 5000/- रुपये ट्रान्सफर कर लिये गये । सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 274/23 धारा 379 भादवि व धारा 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज दिनांक थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त रिजवान पुत्र जमील को ग्वालियर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here