पत्रकारों से बिंदुवार समस्याओं पर की चर्चा।
बेनीगंज/हरदोई -नवांगतुक कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक को बेनीगंज कोतवाली का चार्ज मिलते ही रविवार को कोतवाली परिसर में पत्रकारों के साथ मीटिंग कर उनसे रूबरू हुए। उन्होंने अपने परिचय के साथ वहां पर उपस्थित प्रिंट मीडिया सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों का परिचय भी जाना। थाना क्षेत्र के अंतर्गत हो रही समस्याओं के बारे में पत्रकारों से पूछे जाने पर पत्रकारों ने बिंदुवार समस्याएं गिनाई। कस्बे में रोड के किनारे हो रहे अतिक्रमण से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चौराहों पर ऑटो रिक्शा की भरमार से आवागमन बाधित होता है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टी के समय भीड़ बार होने से बच्चों को दिक्कत होती है। कस्बे में रोड के किनारे मोरंग सीमेंट ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली के खड़े होने से भी आवागमन में लोगों को दिक्कतें होती है। वही पत्रकारों की कैसे सुरक्षा हो पाएगी इस पर भी चर्चा की गई। पत्रकारों द्वारा बताई गई बिंदुवार समस्याओं को कोतवाली प्रभारी ने नोट कर भरोसा दिलाया है बताई गई समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहीं पर कोई सूचना हो तो तत्काल मुझको अवगत कराए पुलिस प्रशासन न्याय उचित कार्रवाई करेगी। इस मौके पर पत्रकार भाई बंद मौजूद रहे।