खागा। 05 जनवरी सन् 2022 को जनपद फतेहपुर थाना व तहसील खागा के अन्तर्गत ग्राम सुजानीपुर गांव मे अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। अवैध अतिक्रमण ढहाने मे राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा। हालांकि जिस समय से अवैध कब्जा ढहाया गया उस ग्रामीण भी इकट्ठा रहे।
सुजानीपुर ग्रामसभा मे सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगो ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर कमरा बना लिया था। जिसकी शिकायत एसडीएम मनीष कुमार को मिली थी। एसडीएम ने हल्का लेखपाल से मौके की जांच कराई और उन्होंने मौके पर खुद पहुंचकर कब्जे को जांचा था। एसडीएम के आदेश पर गुरुवार को नायब तहसीलदार शशांक राय, ओम प्रकाश सहित राजस्व और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जा ढहा दिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन सुजानीपुर गांव मे तमाम सरकारी जमीनों मे कब्जा करा रखा है। लेकिन साजिश के तहत इन मकानों को ढहा दिया है। जिन लोगो का पक्के मकान सरकारी जमीन पर बने है उन पर कोई कार्रवाई नही की गई है। उन्होंने लेखपाल पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया है।