-अजय तिवारी की दीवानगी के चर्चे गली गली,अभिनेत्री से मिलने जायेंगे बाबें

फतेहपुर .. जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के एक छोटे से कसरांव गांव के रहने वाले अजय तिवारी को फिल्म दुनिया की सफर में सबसे मैसूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से जुनून की हद तक प्यार है।वे उनके जन्मदिन पर अब तक लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं।

सोमवार को भी देर रात उन्होंने सात मील के एक गेस्ट हाउस में भव्य आयोजन करते हुए उनके जन्मदिन को समारोह पूर्वक मनाया।मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी की उपस्थिति में माधुरी दीक्षित के 56 वें जन्मदिन पर केक काटकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया । और आयोजक अजय तिवारी के नेतृत्व में उनके फिल्मी सफर पर चर्चा की गई।कहा गया कि वे देश की सबसे अच्छी अभिनेत्री हैं। इसलिए वर्षों से उनका जन्मदिन मना रहे हैं।अजय तिवारी ने बतायाकि वे जल्द ही मुंबई जाकर उनसे मिलने की कोशिश करेंगे।वे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के इतने दीवाने हैं। कि उनके घर के कप, प्लेट,गिलास में भी उनके चित्र अंकित है।पूरा क्षेत्र एवं गांव तथा घर परिवार उनके इस दीवानेपन को लेकर चकित है।श्री तिवारी सोशल वर्कर हैं।उनकी तमन्ना है कि वे एक बार माधुरी दीक्षित से आशीर्वाद लेने की ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि माधूरी दीक्षित जी मिलन हो सकें।

लेकिन 20 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई है।सोमवार को उनके जन्मदिन पर सात मील के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में समारोह हुआ जो देर रात तक चलता रहा।समाजसेवी अजय तिवारी के साथ-साथ उनके पूरे परिवार के लोग अपने घर पर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर उत्सव मनाते हैं।अजय अब तक लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। वे कहते हैं कि माधुरी दीक्षित उनकी आदर्श अभिनेत्री हैं और वे एक न एक दिन उनसे अवश्य मिलेंगे।उनकी खूबसूरती,अदायगी एवं नृत्य कला ने फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों का दिल जीता है।उन्होंने बताया कि वे आजीवन उनका गुणगान करते रहेंगे क्योंकि माधुरी दीक्षित एक महान कलाकार हैं।उनके लिए माधुरी दीक्षित किसी देवी से कम नहीं हैं।सोमवार को माधुरी दीक्षित के जन्मदिन समारोह पर अच्छी खासी भीड़ एकत्र हुई। और अजय तिवारी के जुनून को सलाम करती रही।इस मौके पर,हुसैनगंज प्रधान रमेश गुप्ता,प्रधान नौगांव आशीष मिश्र,अमित तिवारी लालीपुर, अमित मौर्य कैप्टन,सरगम दीक्षित, शुभम सिंह,राघवन पांडेय,कुलदीप पांडेय,संतोष सिंह पटेल,हथगाम व्यापार मंडल महामंत्री राजेश यादव, आशु मौर्य,शमशेर सिंह,दीपक चौरसिया,धीरू यादव प्रधान,संजय यादव,पिंटू दिक्षित,अमर सिंह,रजत दुबे,पप्पू मिश्रा आदि अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here