-बाराबंकी। इश्क के चक्कर मे शुक्रवार की देर रात एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी गयी। सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानो की पुलिस मौक़े पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर बाहु निवासी शिव प्रसाद गौतम के 25 वर्षीय पुत्र ज्ञान प्रसाद गौतम को आज शुक्रवार की देर रात गाँव के ही कमलेश यादव ने अपने पुत्रो सुनील यादव व अनिल यादव के साथ मिलकर उस वक़्त गोली मार दी जब वो अपने घर से थोड़ी पर रखे छप्पर के नीचे सो रहा था। गोली की आवाज सुनते ही पूरे गाँव मे अफरातफरी मच गयी। सूचना पाते ही मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायल ज्ञान रावत को आनन फानन मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ सीने मे गोली लगी होने के कारण डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालात मे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है।
आशुतोष मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

इस सनसनीखेज घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, सीओ रामनगर हर्षित चौहान ने मौके का मुआयना किया। वही गांव में तनाव को देखते हुए मसौली, रामनगर, बदोंसराय व सफदरगंज थानों की पुलिस मौक़े पर मौजूद है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र ने बताया कि आशनाई के चक्कर मे युवक को गोली मारी गयी है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जायेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो को लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here