चंद्रेश कुमार
सिरौलीगौसपुर।ब्लाक सभागार में खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री, मुख्य मंत्री आवासों की समीक्षा करते हुए समस्त ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है जिन सचिवों के एक भी आवास अधूरे पड़े हों तो उन्हें एक सप्ताह में पूर्ण करावें। बी डी ओ ने मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढाने एवं गुणवत्ता युक्त काम कराने की बात कही है। बैठक में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा, सतीश वर्मा, सुरेश चन्द्र यादव, मनीष शुक्ला, राजेश कुमार रावत शुहैल अहमद जे ई एम आई सतीश श्रीवास्तव तकनीकी सहायक गुलाम याजदानी शिवनरायन मौर्या गजराज वर्मा जे बी सिंह आदि मौजूद रहे।