फतेहपुर। शहर के कांशीराम कालोनी व गड़रियन पुरवा में आचार्य रामनारायण ने सहयोग से वयोवृद्ध व बच्चों के बीच खिचड़ी भोज का आयोजन किया। सभी ने गरमा गरम खिचड़ी का आनंद उठाकर पर्व मनाया। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

आचार्य रामनारायण ने बताया कि समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से उन्होने खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी बच्चों व वयोवृद्ध लोगों को खिचड़ी खिलाई गई। मकर संक्रांति का पर्व हमें आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होने कहा कि हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उधर ममता फाउंडेशन ने भी विनोवानगर पहुंचकर खिचड़ी, मिठाई व अन्य सामग्री का लोगों के बीच वितरण कर पर्व मनाया। इस मौके पर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, नितेश श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, हार्दिक अग्रहरि, दिवाकर अवस्थी, शीबू शर्मा, अनुराग शर्मा, अंकित कुमार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here