• कार्यकम में बच्चो ने दिखाया उत्साह
  • फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के बच्चो के अलावा प्रबंध तंत्र व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मकर सक्रान्ति के पावन अवसर पर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधक, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, कर्मचारीगण व बच्चों सहित उत्साहपूर्वक पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अंबरीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और इम्युनिटी निर्माण करता है इसलिए कोरोना को दूर रखने में यह कारगर है। सूर्य नमस्कार में प्रतिरक्षा विकसित करने की अपार क्षमता है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण योग है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर मिस प्राची श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य, शिक्षक विपिन, राहुल, प्रियांश श्रीवास्तव, रजत रस्तोगी, संदीप श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, अतुल तिवारी, मो0 सैफ असलम, मो0 आदिल, मो0 अमजद, अमित तिवारी, जितेन्द्र सिंह, अनिता सिंह, रत्ना सिंह, रीना शुक्ला, स्वप्ना दिक्षित, स्वाती मौर्या, रिचा कुमारी, नमृता दुबे मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here