बलवान सिंह
-बाराबंकी।विषाक्त प्रदार्थ खाने से 19 वर्षीय युवती की हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए युवती को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गयी। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा है।
जानकारी के मुताबिक थाना व क़स्बा बदोसराय निवासी अब्दुल हमीद की 19 वर्षीय बेटी करीना बानों ने आज विषाक्त प्रदार्थ खा लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिजन उसके शव को घर ले आये। मामले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष बदोसराय ज्योति वर्मा युवती के घर पहुंची लेकिन परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नही हो रहे थे। थानाध्यक्ष द्वारा काफी समझानें के बाद अंततः परिजन पोस्टमार्टम कराने को राज़ी हो गए। वरिष्ठ उप निरीक्षक राम शंकर यादव ने बताया कि करीना बानों का शव परिजन घर ले आये थे जहां पंहुच कर परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया गया है।