प्रतिभा और संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बनेंगे हजारों लोग
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
राज्य सूचना आयुक्त मा0 मोहम्मद नदीम करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
बाराबंकी। शहर के आनंद भवन स्कूल में आयोजित दो दिवसीय रिफ्यूजन 24 प्रतिभा और संस्कृति के महोत्सव क़ी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें जनपद व राजधानी समेत 40 स्कूलों से लगभग तीन हजार बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, पेंटिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, वाद विवाद, इंस्टा रील मेकिंग, फोटोग्राफी समेत अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें इस समय सबसे अधिक प्रचलित रहने वाली इंस्टा रिल मेकिंग बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस कार्यक्रम को रोमांच से भर देने आठ तारीख को प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजीव निगम अपने चुटकुलों से छात्रों व लोगों को गुदगुदाएंगे और हास्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्य जज मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम द्वारा किया जाना है। इसके संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना थॉमस ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्कूलों सहित राजधानी के प्रतिष्ठित लामार्टस व लामार्टिनियर के बच्चे भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता विद्यालय के एलुमनी (पूर्व छात्र ) संगठन द्वारा आयोजित की जा रही है। रिफ्यूज्न 24 नाम की यह प्रतियोगिता बाराबंकी की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विविधता का जश्न मनाने का अवसर देगी।