जय शिव सेवक संघ के सदस्यों ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को किया सम्मानित-
खखरेरू फतेहपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर खखरेरु क्षेत्र के परवेजपुर गाँव में अवलेश्वर धाम अवलिया बाबा के नाम से मशहूर पावन मंदिर प्रांगण में मेला एवं अवलिया बाबा की याद में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन राधे रमण कीर्तन संगीत कंपनी सागर मध्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी,एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लुकमान खान अढ़ैया रहे।आयोजन का शुभारंभ दिव्य धर्मस्थल अवलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने मुरली मनोहर भगवान कृष्ण की मूर्ति के सम्मुख दीप जलाकर किया। इस अवसर पर संकीर्तन मंडल वृंदावन धाम से आए हुए भजन गायक भैया माखन राधारमण द्वारा भक्ति के स्वर एवं मधुर संगीत के साथ उपस्थित जनमानस को भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के विशेष निवेदक गुरुजी ने अवलेश्वर धाम अवलिया बाबा की संपूर्ण जानकारी भी बताई कहा तपोस्थली में एक महान तपस्वी रहते थे उन महान संत का नाम श्री श्री 1008 अवलिया बाबा था इस पवित्र मंदिर का निर्माण आज से 500 वर्ष पूर्व हुवा था उन्होंने बताया कि मंदिर का कोई लिखित प्रमाण नहीं हैं । पूर्वजों के माध्यम से इस स्थान की महिमा एवं संत जी की महिमा अवलिया बाबा के रूप में जानी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष इस स्थान पर मेले का आयोजन एवं मंदिर में भजन कीर्तन कराई जाती हैं जहाँ क्षेत्रीय लोगो का तांता लगा रहता है।आयोजक जय शिव संघ की तरफ से जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लूखमान खान,सहित धाता एवं खखरेरू के क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवलिया बाबा मंदिर पर मध्य प्रदेश सागर से आए हुए कमेंटी के समस्त सदस्यों सहित सैकड़ो की तादाद में क्षेत्रीय जनता मौजूद रहीं। जहा मंदिर की चौखट पर माथा टेकते हुए वृंदावन धाम गायक भैया माखन व उनकी समस्त गीत-संगीत के साथ वादक व भक्ति भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। मेलें में हजारों की संख्या में महिलाओं व बच्चो ने खूब खरीददारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here