खागा (फतेहपुर) हथगाम बीआरसी में मुकुल भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रशिक्षण के अंतिम दिन डायट मेंटल अमृत कुमार यादव ने प्रतिभागियों के समक्ष महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया ।और विद्यालयों में समुचित रूप से प्रशिक्षण को लागू करने हेतु प्रेरित किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगांव बीआरसी परिसर में दो कक्षों में प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं को प्रशिक्षण देते हुए डायट मेंटर अमृत कुमार यादव ने बताया कि इसके पूर्व ए आर पी शिव प्रकाश द्विवेदी ,सत्येंद्र सिंह ,अमित द्विवेदी ,विनोद कुमार मिश्रा, नवल द्विवेदी आदि ने प्रशिक्षण दिए और दिए जा रहे हैं। और इन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात अगर बच्चों में इसे लागू नहीं किया जाता तो प्रशिक्षण का कोई महत्व नहीं जो आपने सीखा है उसे बच्चों के बीच पूर्ण रुप से लागू करें ताकि ज्ञान और अनुभव बच्चों तक पहुंचे तभी प्रशिक्षण की सफलता है तथा इन्होंने क्षेत्र के कुछ विद्यालयों का उल्लेख करते हुए कहा है कि एक शिक्षक होने के बाद भी गुणवत्ता का स्तर देखने लायक है। वही इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को निपुण करने की 22 सप्ताह की कार्य योजना पर बेहतर समझ बनाई गई प्रशिक्षण में बुनियादी भाषा और गणित की विभाग द्वारा तैयार करवाई गई कक्षा 1 से 3 तक के लिए वास्तविक साप्ताहिक दैनिक कार्य योजना को कैसे लागू करना है यह सिखाया गया ।प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया और प्रतिदिन प्रतिवेदन के माध्यम से बड़े ही कलात्मक एवम काव्यात्मक तरीके से सीखे गए अनुभव को व्यक्त किया गया । वही बताया गया कि शिक्षक डायरी आवश्यक है एक पाठ को कई दिनों तक पढ़ाया जा सकता है और टाइम टेबल पर विशेष जोर दिया गया कि ऐसा न होने पर उनके द्वारा कार्रवाई की जा सकती है आपके बच्चे आपकी पहचान बने इसका निरंतर प्रयास करना है हमें हर हाल में बदलाव लाना पड़ेगा।