बाराबंकी,जे.बी.एस. इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी मालिनपुर रामसनेहीघाट में आज फार्मासिस्ट डे मनाया गया! इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए! जिसमें नाटक, फार्मेसी पोस्टर प्रजेंटेशन, क्वीज कम्पटीशन, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, फार्मेसी रंगोली, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया! सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! सभी कार्यक्रम फार्मेसी के सीनियर छात्रों अतुल विश्वकर्मा, नवनीत कुमार व श्रवण गुप्ता आदि के द्वारा तैयार किए गये! संस्थान के डायरेक्टर आकाश सिंह जी ने फार्मासिस्ट डे -2023 थीम पर विस्तृत चर्चा की तथा उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया!
संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह जी ने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर सराहना करते हुए बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! इस अवसर पर विद्यार्थियों को लैबकोट देकर सम्मानित किया गया! इस कार्यक्रम के संयोजक मंजीत कुमार जी रहे! कार्यक्रम के अन्त में समस्त छात्र छात्राओं / प्राध्यापक- प्राध्यापिकाओं एवं उपस्थित कर्मचारियों को भोजन/जलपान करने के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया! इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर वर्मा, प्राचार्या श्रीमती नीरजा सिंह, संजय श्रीवास्तव, इंद्रनाथ यादव, लवकुश विश्वकर्मा (नर्सिंग विभागाध्यक्ष), कल्याण यादव , मो.अतीक, मो नफीस, मो.सुहेल, अस्मिता यादव, बबली सिंह, अंशिका सिंह, रणविजय वर्मा, व जेबीएस हास्पिटल से अभिषेक दूबे तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे