फतेहपुर ब्रेकिंग
प्राचीन मूर्तियो के निकलने के बाद ऐतिहासिक टीला की खुदाई करने पर प्रशासन ने लगाई थी रोक
रोक के बावजूद भी खनन माफिया व राजस्व विभाग की साठ गाठ से दिन रात खनन कर सरकारी भूमि से भी निकली गई हजारों डम्फर मिट्टी
ऐतिहासिक टीले से निकलने वाली मूर्तियों को खनन माफिया ने कार्यवाही के डर से नेवादा गांव स्थित एक घर मे लगाया गया ठिकाने
टीले की ऐतिहासिक होने को छुपाया जा सके बात
खुदाई के दौरान जे. सी. बी. मशीन की चपेट आने से कई प्राचीन मूर्तिया भी खनन माफियाओ ने किया खंडित
कई बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक टीले का बचाने का नहीं किया प्रयास
ऐतिहासिक टीले से चोरी हुई प्राचीन मूर्तियों का अचानक मिलने से क्षेत्र में फैल रही है तरह-तरह की अफवाहें
थाना थरियाव के हसवा चौकी क्षेत्र के मोहम्मदपुर नेवादा गांव के बरारी टीले का बताया जा रहा है मामला