24 घण्टे में लूटकांड के खुलासे का दावा करने वाली पुलिस चार दिन से निष्क्रिय
फतेहपुर । छिनैती और लूट को टप्पेबाजी, डकैती को चोरी, अधिकतर मोबाइल छिनैती की रिपोर्ट न दर्ज कर क्राइम मिनिमाइजेशन करने वाली थाने की पुलिस मामलो को लेकर कितनी गम्भीर है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते कि फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला नौजवान युवक प्रदीप अचानक कोतवाली क्षेत्र के सनगांव से चार दिन पहले गायब हो गया। उसकी बाइक, हेलमेट आदि सनगांव के एक युवक के घर से बरामद हो गए मगर चार दिन बाद भी पुलिस प्रदीप को खोज पाने में नाकाम है।
आपको बता दें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के रहने वाले रणधीर सिंह का इकलौता पुत्र प्रदीप सिंह एक फाइनेंस कंपनी चोलामंडलम में काम करता है चार दिन पूर्व वह सनगांव में एक कार की किस्त लेने गया था जहां से वह अचानक गायब हो गया उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी सनगांव की मिली। मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद दोबारा नहीं खुला। चार दिन से युवक गायब है गाजीपुर थाने में तीन दिन पूर्व उसकी प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है मगर पुलिस की लापरवाही की वजह से युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों को अंदेशा है कि प्रदीप के साथ कुछ ऐसा जरूर हो गया है जिसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी। हालांकि पुलिस से फिर भी उम्मीद थी कि वह मामले में तेजी दिखाएगी लेकिन शायद पुलिस की लापरवाही युवक की जान पर भारी न पड़ जाए इसका संदेह सभी को है। कई दिन से युवक के परिजन गाजीपुर थाने और शहर कोतवाली के चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन आज तक पुलिस ने मामले में कोई खास सक्रियता नहीं दिखाई। 24 घंटे में लूट कांड के खुलासे का दावा करने वाली पुलिस अगर युवक के मामले में 24 घंटे के अंदर सक्रिय हो जाती तो शायद अब तक युवक की तलाश पूरी हो जाती और वह सकुशल घर मे होता मगर दुर्भाग्य है कि पुलिस की संवेदनहीनता और लापरवाही अभी भी जारी है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित चुरियानी के सैकड़ो ग्रामीण रविवार को उच्चाधिकारियों के बंगलो का घेराव भी कर सकते हैं।