नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालने एवं 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

शुक्रवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल व ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप शाहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेसित किया गया ज्ञापन मे बताया गया की हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद शासन से नियुक्ति प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया जाए हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाए और नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति दी जाए। नियमों की लापरवाही के चलते शोषित प्रभावित कार्यरत शिक्षकों के लिए भी शासन उनकी समस्या हल करे | पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। नए अधिकारियों को सूची बनाने की जिम्मेदारी दी जाए। पूरी प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए। वहीं प्रदर्शन में अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि 6 वर्षों से इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सरकार जल्द एक नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाले | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल,सरोज,सरला सिंह,चेतरानी,मिसबाहुल हक, संदीप शाहू,चंद्र प्रकाश, आलोक आदि उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here