खागा फतेहपुर

खागा तहसील अन्तर्गत शाहीपुर गाव की छात्रा जो कि सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कॉलेज की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा कर खुदकुशी करने वाली प्रिया मौर्या के घर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम पटेल परिजनों से मिलकर शोकाकुल परिवार को बधाया ढांढस। आपको बताते चले कि बीती 28 तारीख को इलाज के दौरान हुई थी छात्रा की मौत, विद्यालय के बस चालक पर छेड़छाड़ और प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी शाहीपुर गांव मृतक छात्रा प्रिया मौर्य के परिजनो से मुलाकात किया जिसमे शासन प्रशासन दोषियो के प्रति कार्यवाही करने मे हीला हवाली न करने की हिदायत भी दी। जिसमें दिवंगत छात्रा प्रिया मौर्या के पिता व परिजन मंत्री एवं फतेहपुर सासंद से अपनी समस्याओं को अवगत कराया जिसमे जन प्रतिनिधियों ने परिजनो को दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर हुसेनगंज विधायक ऊषा मौर्या, सभासद अखिलेश मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश मौर्य पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत खागा इंदल सिंह पूर्व प्रत्याशी खागा विधान सभा रामतीर्थ परमहंस, कौशल प्रताप मौर्य, शनि मौर्या, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आदि हजारों की संख्या मे ग्राम वासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here